कौन से Country में महिलाओं को यात्रा के समय अंडरगार्मेंट में चम्मच रखने की क्यों सलाह दी जाती है ?
दुनिया भर में महिलाओं के साथ अपराधों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, भारत के अलावा अन्य देशों में भी महिलाएं असुरक्षित हैं, महिलाएं बलात्कार, जबरदस्ती शादी,किडनेपिंग हत्या जैसे कई अपराधों की शिकार हो रही हैं,
ऐसा ही अपराध है महिलाओं की तस्करी अथवा किडनेपिंग , अमीर देशों से खासकर अरब के शेख दूसरे देशों में आकर उधर की गरीब लड़कियों से शादी कर लेते हैं, और अरब देश ले जाते हैं,और बदले में लड़की की मां बाप को पैसे दे दी जाती हैं, परन्तु इसमें लड़की की रजामंदी नहीं होती है ।
लड़कियों को डरा धमका दिया जाता है, और निगाह में रखा जाता है कि कहीं कंप्लेंट नहीं कर दे अथवा कहीं भाग नहीं जाए, ये क्राइम इंडिया में भी दिखाया जाता है
वेश्यावृत्ति के लिए भी दूसरे देशों को लड़कियां सप्लाई की जाती हैं, ज्यादातर यात्रा का स्रौत होता है एयर प्लेन
image source-snopes
इसी बात से महिलाओ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्वीडन ने देश की महिलाओं को एक नया तरीका बताया हैं, जिससे वह अपनी सुरक्षा कर सके।
क्या सलाह दी जाती है?
Related Article-ऐसी कौन सी रहस्यमयी जगह है जहाँ किसी की मृत्यु नहीं होती है?
स्वीडन में महिलाओं को अपने अंडरगारमेंट में चम्मच छुपाकर रखने की सलाह दी जाती है, यहां लड़कियों से जबरन शादी करवाकर उन्हें देश से बाहर ले जाने वाले अपराधी की संख्या काफी बढ़ गई है|
लड़कियों की सुरक्षा को देखते हुए उनसे कहा गया हैं की वो अपने अंडरगारमेंट में धातु की चम्मच छुपा कर रखें, यदि लड़कियों ने अंडरगारमेंट में धातु की चम्मच छुपाकर रखा होगा तो एयरपोर्ट, बंदरगाह, रेलवेे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान मेटल डिटेक्टर से वह पकड़ी जाएंगी|
image source-Dailymail
ऐसी परिस्थिति में उन लड़कियों को अलग से कमरे में ले जाकर चेक किया जाएगा, जहां वह अधिकारियों को सब कुछ बता सकती हैं, कि उन्हें जबरन देश से बाहर ले जाया जा रहा है ।
महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा के खिलाफ काम करने वाली एक अधिकारी ईडगार्ड ने एयरपोर्ट अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसी स्थिति में उन्हें क्या कदम उठाने हैं ।[3]
Related Article-तंजौर के मंदिर का क्या रहस्य है, जिसे अब तक कोई सुलझा नहीं पाया है?
तब ऑफिसर चुपचाप अपराधी को दबोच सकते हैं और मुझे लगता है इंडिया में भी स्वीडन की तरह लड़कियों को इस बात के लिये जागरूक करने की जरूरत है ।
image source-the washington
दुनिया भर में महिलाओं के साथ अपराधों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, भारत के अलावा अन्य देशों में भी महिलाएं असुरक्षित हैं, महिलाएं बलात्कार, जबरदस्ती शादी,किडनेपिंग हत्या जैसे कई अपराधों की शिकार हो रही हैं,
ऐसा ही अपराध है महिलाओं की तस्करी अथवा किडनेपिंग , अमीर देशों से खासकर अरब के शेख दूसरे देशों में आकर उधर की गरीब लड़कियों से शादी कर लेते हैं, और अरब देश ले जाते हैं,और बदले में लड़की की मां बाप को पैसे दे दी जाती हैं, परन्तु इसमें लड़की की रजामंदी नहीं होती है ।
लड़कियों को डरा धमका दिया जाता है, और निगाह में रखा जाता है कि कहीं कंप्लेंट नहीं कर दे अथवा कहीं भाग नहीं जाए, ये क्राइम इंडिया में भी दिखाया जाता है
वेश्यावृत्ति के लिए भी दूसरे देशों को लड़कियां सप्लाई की जाती हैं, ज्यादातर यात्रा का स्रौत होता है एयर प्लेन
image source-snopes
इसी बात से महिलाओ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्वीडन ने देश की महिलाओं को एक नया तरीका बताया हैं, जिससे वह अपनी सुरक्षा कर सके।
क्या सलाह दी जाती है?
Related Article-ऐसी कौन सी रहस्यमयी जगह है जहाँ किसी की मृत्यु नहीं होती है?
स्वीडन में महिलाओं को अपने अंडरगारमेंट में चम्मच छुपाकर रखने की सलाह दी जाती है, यहां लड़कियों से जबरन शादी करवाकर उन्हें देश से बाहर ले जाने वाले अपराधी की संख्या काफी बढ़ गई है|
लड़कियों की सुरक्षा को देखते हुए उनसे कहा गया हैं की वो अपने अंडरगारमेंट में धातु की चम्मच छुपा कर रखें, यदि लड़कियों ने अंडरगारमेंट में धातु की चम्मच छुपाकर रखा होगा तो एयरपोर्ट, बंदरगाह, रेलवेे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान मेटल डिटेक्टर से वह पकड़ी जाएंगी|
ऐसी परिस्थिति में उन लड़कियों को अलग से कमरे में ले जाकर चेक किया जाएगा, जहां वह अधिकारियों को सब कुछ बता सकती हैं, कि उन्हें जबरन देश से बाहर ले जाया जा रहा है ।
महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा के खिलाफ काम करने वाली एक अधिकारी ईडगार्ड ने एयरपोर्ट अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसी स्थिति में उन्हें क्या कदम उठाने हैं ।[3]
Related Article-तंजौर के मंदिर का क्या रहस्य है, जिसे अब तक कोई सुलझा नहीं पाया है?
तब ऑफिसर चुपचाप अपराधी को दबोच सकते हैं और मुझे लगता है इंडिया में भी स्वीडन की तरह लड़कियों को इस बात के लिये जागरूक करने की जरूरत है ।
image source-the washington
Related Article-Black Money क्या होता है?
No comments:
Post a comment
Thanks for comment